आँखों की जांच के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Kichha Report News Desk 


Kichha  – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता  पूर्व उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने मंगलवार को किच्छा की नवीन गल्ला मंडी में आंखों की जांच हेतु निशुल्क कैंप का आयोजन किया।
 जिसमें भाजपा नेता श्रीकांत राठौर ने बताया कि बरेली की गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से आंखों की निशुल्क बीमारी का इलाज का एक कैंप नवीन गल्ला मंडी में लगाया गया


 जिसमें सैकड़ों लोगों ने आंखों की बीमारी से संबंधित जानकारियां ली। और तमाम लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी कराने के लिए उनसे फॉर्म भरवाए गए।
  गंगा ज्योति नेत्र हॉस्पिटल बरेली के डॉक्टर अमित राठौर की टीम द्वारा तमाम नेत्र रोगियों की आंखों का गहन परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और ऑपरेशन से संबंधित जानकारियां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। और शीघ्र ही जिन जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए कराया है उनको बरेली के गंगा ज्योति नेत्र चिकित्सालय में ले जाकर निशुल्क उपचार लाभ दिया जाएगा
 इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी  प्रलहाद खुराना गीता राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed