गोमती नदी के तेज बहाव में बहने से एक युवक की मौत, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया।
बागेश्वर – उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। कई जगह सडक़ें बंद है जबकि कई घर क्षतिग्रस्त हो चुके है। अब खबर बागेश्वर जिले के गरूड़ से है। जहां जैसर नाले के उफान पर आने के बाद शनिवार दोपहर एक युवक की गोमती नदी में बहने से मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव नदी से बरामद कर लिया है। वहीं घटना के बाद एसडीएम के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है। डीएम रीना जोशी ने एसडीएम को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसर शनिवार दोपहर 32 वर्षीय मनोज राम पुत्र नैन राम निवासी जैसर नाले को पार कर घर जा रहा था। जिस समय वह नाला पारकर रहा था तो बहुत कम पानी था। लखनी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से नाले में एकाएक पानी बढ़ गया। तभी युवक नाले के तेज बहाव में आने के बाद गोमती नदी में बह गया। युवक के नदी में बहने की सूचना मिलते ही जैसर की प्रधान चंपा पांडे, पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील पांडे और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।