मसूरी के कैम्पटी फॉल में भयंकर उफान, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया कैम्पटी फाॅल क्षेत्र। वीडियों में देखिए नजारा
मसूरी – पहाड़ों की रानी मसूरी में कुछ दिनों से आफत की बारिश लगातार जारी है। इसी बीच रविवार की शाम को मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कैम्पटी फॉल में उफान आ गया।
गनीमत ये रही कि कैम्पटी फॉल का आनंद लेने पर्यटक कैम्पटी फॉल में ना के बराबर थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दें कि अकसर कैम्पटी फाॅल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी होती थी। जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के बाद कैम्पटी फॉल में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। पानी का बहाव इतना तेज होने से कैम्पटी फॉल में हंडकप मच गया।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल फॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। साथ ही मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को भी वहां से हटा लिया गया।
वहीं कैम्पटी पुलिस ने बताया कि रविवार को शाम के समय अचानक कैम्पटी फाल का जलस्तर बढ़ गया जिससे कैम्पटी फॉल मे अफरा तफरी मच गई जिसके बाद पुलिस द्वारा कैम्पटी फॉल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया वही सुरक्षा की दृष्टि से कैम्पटी फॉल को खाली करवा लिया गया। उन्होने कहा कि देर शाम को कैम्पटी फाल का जलस्तर सामान्य हो गया था।