किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बीजेपी में हुए शामिल
हरिद्वार: किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजू कुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं बीजेपी नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व में अपने साथियों समेत बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने राजू कुमार और उनके साथियों को बीजेपी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलायी।
राजू कुमार और उनके साथियों का बीजेपी में स्वागत करते हुए डा.जयपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास माॅडल से प्रभावित होकर तमाम दलों के लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने वाला तथा बिना भेदभाव के विकास करने वाला राजनीतिक दल है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि अन्य दल जहां जाति धर्म की राजनीति करते हैं। बीजेपी देश हित में कार्य करने वाली पार्टी है। वरिष्ठ बीजेपी नेता संजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद राजू कुमार ने कहा कि यह उनकी घर वापसी है। देश और समाज के हित के लिए कार्य करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए पार्टी को और मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोरा, विजय धीमान, मिथलेश वर्मा, पुष्पेंद्र गुप्ता, अरविंद कुमार, संजीव कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।