बाप रे! रूद्रप्रयाग में भरभरा कर गिर गया पहाड़, हाइवे हो गया बंद, किस तरह गिर रही चट्टान देखिये Video

रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश ने पहाड़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, बारिश के चलते अब हालत बद से बदतर हो रहे है। बुधवार से लगातार हो रही बारिश ने सड़को पर लोगो की मुश्किलें बढा दी है। बद्रीनाथ हाईवे नरकोटा के समीप लगभग कई घण्टे से बाधित है, लेकिन सोचने वाला विषय यह है मार्ग बन्द होने के बाद दो घण्टे तक जिम्मेदार संस्थाओ का ना कोई कर्मचारी दिखा और ना मार्ग खोलने के लिए मशीनें।
ऐसे मे लोगों का सिस्टम पर जमकर गुस्सा फूटा। वहीं मार्ग में कई जगहों पर लोग खतरनाक चट्टानों के नीचे बैठ कर इंतजार करते नजर आये, अगर चट्टान खिसक जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क के दोनो और सैकड़ो लोग फंसे है। बड़ी बात तो यह रही की सुरक्षा को लेकर भी लापरवाही बरती गयी, पुलिस के जवान भी वहां नजर नहीं आये, कुछ होमगार्ड के जवान ही सड़को में सैकड़ो लोगो के बीच खड़े दिखे। बाद में पुलिस कर्मी मौके पर पहुँचे। आपको बता दे की केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट आलवेदर सड़क का सपना भले की बेहतरीन है लेकिन जिस तरह से प्राइवेट कंपनियों ने सड़को के बुरे हाल कर दिये है और जगह जगह डेन्जर जोन पैदा कर दिये है यह मुसाफिरो के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। देखिए कैसे भरभरा कर सड़क पर गिर गया पहाड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed