19 अगस्त से ऊर्जा विभाग कर्मी ने किया धरने का एलान, SE की कार्यप्रणाली से नाराज़ उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने भेजा नोटिस।
देहरादून – आपके संज्ञान में लाना है कि दिनांक 21.07.2022 को ए0सी0पी स्वीकृति हेतु कमेटी नं० 1 की बैठक सम्पन्न हुई थी। जिसके सम्पन्न होने के पश्चात दिनांक 10.06.2022 तक भी ए०सी०पी० स्वीकृत किये जाने के आदेश पारित नहीं हुये है लगभग 15 दिनों तक भी आदेश जारी न होना अत्यन्त ही वेदजनक एंव औचित्यपूर्ण नहीं है। यह भी इंगित करना है कि अधिकांश उपाकालि मण्डलों में ए०सी०पी० स्वीकृत की जा चुकी है। इस विषयक संगठन प्रतिनिधियों द्वारा आपके कक्ष में भी मौखिक रूप से समस्त तथ्य आपके सम्मुख संज्ञान में लाये जा चुके है किन्तु उक्त के पश्चात भी अभी तक उक्त प्रक्रिया लम्बित है।
अतः संगठन की नगरीय मण्डलीय कमेटी बाध्य होकर आपको अनिश्चत कालीन आन्दोलन / धरना नोटिस प्रेषित करता है कि दिनांक 19/08/2022 से समस्त कार्यालय दिवसों / कार्यालय समय में नियमित रूप से विद्युत वितरण मण्डल नगरीय कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिससे उत्पन्न होने वाली औद्योगिक अशांति के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगे।