अनियंत्रित कार ने तीन अलग-अलग बाइक सवारो को मारी भीषण टक्कर।
हरिद्वार – हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा मेंएक कार ने अनियंत्रित होकर तीन अलग अलग बाइक सवारों को मारी भीषण टक्कर। टक्कर इतनी भयानक थी की एक बाइक पर सवार महिला पुरूष हवा में उड़ गये। कार और बाइक की भीषण टक्कर सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोंगो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों में सुल्तानपुर कुन्हारी ग्राम निवासी शाहीन,आरिफ और उनकी माता यास्मीन थे एक बाइक पर सवार थे। टिकोला ग्राम निवासी जागता और अरविंद दूसरी बाइक पर सवार थे। बादशाहपुर ग्राम निवासी कादिर और आशु तीसरी बाइक में सवार थे। तीनों बाइक सवारों को एक ही कार सवार ने टक्कर मारी। जिसमें सभी तीनों बाइक सवार घायल हो गये। कार सवार चालक सराय ग्राम का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। पुलिस ने कहा कि घायलों की तहरीर के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी।