लड़की को ब्लैकमेल करने पर भीड़ ने लड़के की जमकर की पिटाई।पुलिस लेकर आई कोतवाली।
हरिद्वार – हरिद्वार शहर के कोतवाली क्षेत्र के देवीपुरा चौक में लड़कों से भरी भीड़ ने एक युवक को जमकर पिटा। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला शांत कराया और उनको कोतवाली ले आई।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के देवपुरा चौक में दर्जन भर लड़को ने एक लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को जमकर पीटा। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को कोतवाली ले गई।
कोतवाली लाने के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि पीड़ित महिला और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के बाद में महिला ने रिलेशनशिप आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। लड़की के मना करने के बाद युवक आग बबूला हो गया और उसने महिला को उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। लड़के की धमकी देने की बात पर दर्जनों लड़कों ने उस लड़के की जमकर पिटाई कर दी। लड़के कि पिटाई को देख मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित महिला ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली है। पिटाई के बाद महिला ने भी नगर कोतवाली जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। फिलहाल इस मामले को लेकर अभी पुलिस ने कुछ नहीं कहा।