बाइक के अनियंत्रित होकर फिसलने से एक युवक की मौत, दो घायल।

हल्द्वानी –  बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत गौलापार बाईपास रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य युवक घायल है। दुर्घटना की ‘सूचना’ मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार  4 सितंबर रविवार को रात के समय टीवीएस अपाची संख्या यूके 04 एच 7791 पर सवार तीन युवक तेज़ रफ़्तार में गौला पुल से इंदिरानगर गौला गेट की ओर जा रहे थे, तभी ट्रंचिंग ग्राउंड से कुछ दूरी पर गौला पुल की ओर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य युवकों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू की।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक नई बस्ती गोपाल मंदिर बनभूलपुरा हल्द्वानी के रहने वाले हैं। मृतक का नाम आसिफ अंसारी 25 पुत्र वकील अंसारी हैं, घायलों के नाम अहद (16) पुत्र मो0 अनवार व सोनू पुत्र नन्नू हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *