कोरोना संक्रमण के चलते गणेश को लेकर असमंजस में हैं मूर्तिकार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Report News Desk
हरिद्वार – सभी त्योहारों की तरह इस बार भी हरिद्वार में गणेश महोत्सव का कोरोना संक्रमण महामारी से प्रभावित हो रहा है। इस बार भी कोरोना संकट को देखते हुए लोग गणेश उत्सव मनाने को लेकर असमंजस में हैं। जनता और मूर्तिकार अभी यह नहीं जानते कि इस साल गणेश उत्सव होगा कि नहीं। गणेश उत्सव के दौरान कैसे हालात होंगे। क्या होगा कोई नहीं जानते। इसलिए मूर्तिकार सिर्फ दो से तीन फुट तक की मूर्तियां ही बना रहे हैं।
हरिद्वार के मूर्तिकार देव परीडा का कहते है कि सामान्य दिनों में वो काफी मूर्तियां बनाते थे। लेकिन इस साल अभी तक कोई ऑर्डर ही नहीं आया। जिसके बाद वह थोड़ी ही मात्रा में मूर्तियां बनाने का कार्य कर रहे हैं। अगर कोरोना संकट के बीच गणेश उत्सव मनाया जाता है तो लोगों को बप्पा की छोटी मूर्तियों के साथ ही गणपति मनाना होगा।
वही मूर्तिकार कालीचरण का कहते है कि कोरोना काल से पहले मई तक उनके पास 85% मूर्तियों के ऑर्डर आ जाते थे। लेकिन इस बार बाजार में सन्नाटा है। 10 सितंबर को गणपति उत्सव का पहला दिन है जिसमें केवल एक हफ्ते से भी कम बचा है। लेकिन कोरोना की वजह से अभी तक कोई ऑर्डर नहीं आया। जिसकी वजह से दो से तीन फुट तक मूर्तियों का निर्माण सीमित मात्रा में कर रहे हैं।