अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल।
ऋषिकेश : ऋषिकेश से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के बीच नीर गुड्डू के पास एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया है घटना मुनी की रेती थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग स्थित नीर गड्डू के पास एक आर्टिगा कार जिसमे 6 लोग सवार थे वह अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोगों को उपचार के लिए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भेजा गया है।
मुनी की रेती एसएसआई रमेश कुमार सैनी ने यह जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि हादसा सुबह हुआ है ।