सरकार की कैबिनेट की बैठक समाप्त, बैठक में बड़े फैसलों पर लगी मुहर।
उत्तराखंड : सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई खत्म कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी लगाई मुहर, 18 प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष आए।
आवास विकास के मद में 500 मीटर वर्ग तक के लिए अपने भवन बनाने के लिए नेशनल या फिर राज्य सरकार के बिल्डिंग बायलॉज का पालन कर सकते हैं।
जीएसटी का बिल लाओ और इनाम पाओ।
प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए नियमावली में बदलाव, 50% सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे पद।
वन टाइम सेटेलमेंट को अगले कैबिनेट में लाने के निर्देश।
नगर पालिका की नियमावली में किया गया है संशोधन।
खाद्य विभाग ने अपनी नियमावली में किया संशोधन, जिस पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।
लोक सेवा आयोग में 10 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे यें पद अनुसेवक के है
बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत काम हो रहें है एजेंसी ही काम करेंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है, वहीं इस कैबिनेट बैठक में 18 बिंदु आएं जिन पर कैबिनेट ने सभी पर मुहर लगा दी है।
आवास विभाग में बिल्डिंग बायलॉज 500 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के लिए एकल आवासीय भवन बनने है, किसी भी एक के अनुसार भवन बना सकता है केंद्र या राज्य में से किसी एक नियम क़ो अपना सकता है।
वित्त विभाग ने GST के बिल क़ो प्रमोट करने के लिए नई योजना बिल लाओ इनाम पाओ।
शहरी विकास विभाग में अकॉटिंग मेनूयल क़ो अपनाया गया।
खाद्य विभाग की नियमावली में संसोधन।
माध्यमिक विभाग में प्रिंसिपल के पदों क़ो 50 प्रतिशत प्रमोशन के तहत भरे जाए, 50 प्रतिशत पद परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे।
लोक सेवा आयोग में 10 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे यें पद अनुसेवक के है।
बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत काम हो रहें है एजेंसी ही काम करेंगी।