चोरों का गैंग एक्टिव एक के बाद एक चोरी को दे रहे अंजाम, अब कुरियर कंपनी के स्टोर से उड़ाए डेढ़ लाख रुपए
हल्द्वानी: शहर में शातिर चोरों ने अपना अड्डा बना लिया है। बाहरी गैंग यहां आकर बड़ी बड़ी चोरी को अंजाम दे रही है। बीते दिनों मोबाइल स्टोर से एक करोड़ की चोरी के बाद अब शहर में स्थित कुरियर सेंटर से एक लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
बता दें कि ब्लू डार्ट कुरियर का सेंटर और कार्यालय रामपुर रोड स्थित क्रिस्टल लॉन बैंक्विट हॉल के पास है। इसके संचालक रामपुर रोड गली नंबर 9 निवासी कुलदीप शर्मा रात को हमेशा की तरह ताला लगा कर घर चले गए थे। लेकिन सुबह आकर देखा तो कैश काउंटर टूटा था और अंदर से करीब 1.75 लाख रुपए से भी अधिक की नकदी गायब थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया है। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति काउंटर तोड़ता दिख रहा है। मगर यह भी कहा जा रहा है कि इस चोरी में 1 से अधिक लोग शामिल हैं। सेंटर संचालक की मानें तो यह सारे रुपए ऑनलाइन डिलीवरी के थे। जिसकी वजह से उन्हें बहुत आर्थिक क्षति पहुंची है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है।