छुट्टी मनाने अपने घर आए सूबेदार त्रिलोक सिंह की संदिग्ध हालत में मौत
हल्द्वानी: कमलुवागांजा के एक दुखद खबर मिली है। जहां अपने घर छुट्टी पर आए हुए महार रेजिमेंट शाहजहांपुर में तैनात सूबेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह तीसरी मंजिल पर बेहोशी की हालत में मिले थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्होंने दम तोड़ दिया।
बता दें कि गोविंदपुर गढ़वाल कमलुवागांजा निवासी 45 वर्षीय त्रिलोक सिंह कार्की पुत्र स्व. दिलीप सिंह कार्की नौ दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे। गौरतलब है कि वर्ष 1994 में महार रेजिमेंट में भर्ती हुए सूबेदार फिलहाल शाहजहांपुर में तैनात थे। उनकी मौत के बाद अंतिम संस्कार भी सैन्य सम्मान भी कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती सुबह पांच बजे वह अपने कुत्ते को लेकर घूमने के लिए गए थे। घर आकर वह तीसरी मंजिल पर गए। काफी देर बाद घरवालों ने ऊपर जाकर देखा वह बेहोश मिले। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूबेदार के घर में पत्नी हेमा कार्की, बेटी मनीषा व बेटा हिमांशु हैं। पुलिस के अनुसार स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।