किशोरी को मनपसंद का खाना नहीं मिला तो उठा लिया खौफ़नाक कदम,

देहरादून : रायपुर क्षेत्र में हाईस्कूल की छात्रा ने घर में मनपंसद खाना न मिलने पर आत्महत्या कर दी। आनन-फानन में किशोरी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। किशोरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि गुरुवार रात को अस्पताल से सूचना मिली कि डांडा लखोंड में रहने वाली एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल व दूसरी टीम को किशोरी के घर भेजी गई। पूछताछ परिजनों ने बताया कि किशोरी दिन में स्कूल गई थी। दोपहर को जब वह घर पहुंची तो मनपसंद खाना न मिलने पर वह गुस्सा हो गई और अपने कमरे में चली गई।
इस दौरान उसने कमरे में लोहे के पाइप में चुन्नी का फंदा लगा लिया। जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी तो उसे फंदे से उतारा। उस समय किशोरी की सांसें चल रही थी। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *