हरिपुर जमन गाँव में हाथी ने रौंदी धान की फसल, ग्रामीणों ने शोर मचाकर भगाया।
हल्द्वानी – हल्द्वानी में काफी क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है, जंगल से जंगली जानवरों कई बार आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं, जिससे जान-मल का भय हमेशा बना हुआ रहता है, यहां एक बार फिर से हाथियों का आतंक बढ़ रहा है, रामपुर रोड क्षेत्र के हरिपुर जमन सिंह गांव में जंगल की तरफ से अचानक एक हाथी धान के खेतों की तरफ आ गया और फसल को रौंदने लगा। वही जब स्थानीय लोगों ने हाथी को भगाने के लिए हल्ला किया तो हाथी जंगल की तरफ भाग गया, धान की फसल खराब करने के लिए हाथी अक्सर जंगल से गांव की तरफ आते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं।
लेकिन स्थानीय लोगों ने आज जमकर शोर मचाया, इसके बाद हाथी जंगल की तरफ वापस लौट गया, हरिपुर जमन सिंह गांव के लोगों ने हाथियों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन और वन विभाग से मांग की है, ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनके फसल को बर्बाद कर देते हैं जिसके चलते उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है, यदि जंगल के किनारे की तरफ फैंसीलाइन की तारबाड़ लग जाए तो हाथियों का गांव की तरफ आना बंद हो जाएगा, जिससे उनकी फसल भी बच जाएगी।