नैनीताल का सफ़र करने वाले यात्री ध्यान दे, बारिश के चलते सात मार्ग हुए बंद
नैनीताल: बारिश ने एक बार फिर नैनीताल जिले में कई मार्ग बाधित कर दिए हैं। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए बारिश के आसार भी जताए हैं। बता दें कि लगातार हो रही बारिश की वजह से दो राज्य मार्ग बंद हो गए हैं। साथ ही पांच ग्रामीण मार्ग भी बंद हुए हैं। बारिश के कारण सरोवर नगरी में भी जनजवीन अस्त व्यस्त है। हालांकि, बारिश होने के कारण नैनीझील के जलस्तर में जरूर सुधार हुआ है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम पांच बजे से नैनीताल शहर में लगातार बारिश हो रही है। रविवार सुबह दस बजे के आसपास बारिश थमी है। मगर एक बार फिर आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। रातभर लगातार तेज बारिश हुई है। जिस वजह से सैलानियों के लिए रविवार को नैनीताल पहुंचना भी आसान नहीं रहा। पर्यटक अपने अपने होटलों से बाहर आने के इंतजार में हैं।
जिले की कई सड़कों पर बारिश का असर पड़ा है। इसी कारण भूस्खलन और मलबा आ जाने से जिले के दो राज्य और पांच ग्रामीण मार्ग पर यातायात के लिए बाधित हो गए हैं। हालांकि, लोनिवि द्वारा बुलडोजर की मदद से मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही हैं। बता दें कि रामनगर-भंडारपानी, बिचखाली- पातली, अमृतपुर-जमरानी, कौंता कंकोड- हारिशताल, चमोली-बडोन, काठगोदाम-सिमलिया, नलैना- चौपड़ा मार्ग बंद हुए हैं।