अंकिता को न्याय दिलाने हेतु युवाओं ने देवलचौड चौराहे पर निकाला कैंडल मार्च
अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति एवं उसको न्याय दिलाने के लिए रामपुर रोड के युवाओं ने देवलचौड चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला एवं साथ ही प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह नेगी ने कहा जिस तरीक़े से ऋषिकेश मे बहन अंकिता की हत्या की गई। वह निंदनीय है साथ ही प्रदेश की जनता ने आठ महिला विधायकों को चुना है ताकि महिलाओं की आवाज़ को बुलंद कर सके पर अंकिता हत्याकांड में इनकी चुप्पी शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा जिस तरह भाजपा नेता के बेटे ने अपने कुकर्म छुपाने के लिए एक निर्दोष की हत्या की । ऐसे दरिंदों को फाँसी की सज़ा होनी चाहिए।
इस दौरान रितिक आर्य,कमल किशोर, हिमांशु आर्य, कपिल नेगी, राहुल आर्य, हरीश सिंह, विजय आर्य, प्रशान्त सनवाल, कमल आर्य, राज आर्य, तरुन नेगी, संजय शर्मा, आशीष, मनीष नेगी, पवन, जयनीत, भास्कर नेगी, भूपेन्द्र, करन, राहुल, प्रशान्त आदि