अंकिता मर्डर केस में बाइक और स्कूटी बरामद, सीसीटीवी फुटेज भी लगा हाथ।

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जुटी है। इसी दिशा में अब साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही हैं। मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के बाद गठित एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। अपराध के दौरान उपयोग में ली गई गाड़ियां बरामद हो गई हैं।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी व बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खुद इस बात की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में अंकिता आरोपित पुलकित के पीछे बैठी दिख रही है। गौरतलब है कि स्कूटी व बाइक की बरामदगी से अहम जानकारी मिल सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को अंकिता भंडारी लापता हुई थी। जब मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के पास पहुंचा तो वनंतरा रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिनके बयान के आधार पर पुलिस ने चीला नहर से अंकिता का शव बरामद किया। फिलहाल एसआईटी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *