मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से भेंट, 7 प्रोजेक्ट की वित्तीय स्वीकृति की मांग
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से मिनी प्रसाद योजना एवं ‘‘स्वदेश दर्शन 2.0’’ के अन्तर्गत विभिन्न प्रस्तावों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने मिनी प्रसाद योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 07 प्रस्तावों एवं ‘‘स्वदेश दर्शन 2.0’’ के अन्तर्गत जिला पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गुंजी, दत्तु तथा मुनस्यारी, जिला चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत तथा चुखा, जनपद उत्तरकाशी के जादौंग, जिला पौड़ी गढ़वाल में कण्वआश्रम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित किये जाने हेतु राज्य सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि मिनी प्रसाद योजना के अन्तर्गत जिला अल्मोडा दूनागिरी (लागत 3.35 करोड़), जिला चम्पावत गोरखनाथ मन्दिर (लागत 2.15 करोड़), जिला पिथौरागढ़ श्री 1008 बालेश्वर महादेव प्राचीन शिव मन्दिर समूह थल (लागत 2.00 करोड़), जिला पिथौरागढ पाताल भुवनेश्वर मन्दिर गंगोलीहाट (लागत 1.20 करोड़), जिला चम्पावत बालेश्वर मन्दिर (लागत 1.41 करोड़), जिला नैनीताल कैंचीधाम (लागत 4.98 करोड़), जिला चमोली टिमरसैंण (लागत 4.10 करोड़) का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है। स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अन्तर्गत जिला पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गुजी, दत्तु तथा मुनस्यारी जिला चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत तथा चुखा, जिला उत्तरकाशी के जादौंग जिला पौडी गढवाल में कण्वआश्रम के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति होनी है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से उक्त प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम तथा सचिन कुर्वे भी उपस्थित थे।