केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, बढाया गया 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता
नई दिल्ली- केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए त्योहारी सीजन खुशी की सौगात लेकर आया है। अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ गया हैं केंद्रीय कैबिनेट ने भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है।
बता दें कि कई सालों से हर साल त्योहारों के वक्त महंगाई भत्ते में संशोधन घोषित किया जाता रहा है। ताकि त्योहारों के बीच सरकारी कर्मियों के पास कुछ अतिरिक्त रकम आ जाए। इस साल भी नवरात्रि के अवसर पर DA Hike की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे कर्मियों को आज अच्छी खबर मिलने जा रही है।