दिल्ली से लक्ष्मणझूला क्षेत्र घूमने आए दो दोस्तों से नदी में बहा एक युवक। एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान।
हरिद्वार: लक्ष्मणझूला क्षेत्र से दुखद घटना की खबर सामने आई है। अपने दोस्त के साथ सैर सपाटे पर आया दिल्ली का एक युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गया। पुलिस के साथ जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने उसकी तलाश के लिए अभियान भी चलाया मगर अबतक कुछ नहीं पता चल सका है। युवक अभी तक लापता है।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली के दो दोस्त लक्ष्मणझूला क्षेत्र घूमने आए हुए थे। तभी वो मस्तराम घाट नहाने के लिए गये और इस दौरान 20 वर्षीय विशाल पुत्र त्रिलोकी नाथ निवासी बदरपुर, दिल्ली का पैर फिसला गया और वह डूबने लगा।
इसके बाद उसके दोस्त उत्कर्ष ने बचाने प्रयास किया मगर तेज बहाव के कारण वह सफल नहीं हो पाया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण की मानें तो गंगा में लापता विशाल मिक्स मार्शल का खिलाड़ी है। सोमवार को फिर से सर्च आपरेशन चला गया है।