उत्तराखंड का पहला ओटीटी प्लेटफार्म एप ‘अम्बे सिने’ हुआ लांच, मोबाइल पर ही देख सकोगे गढ़वाली कुमांऊनी फिल्में।
देहरादून: आज प्रदेश का पहला गढ़वाली कुमाऊँनी ओटीटी प्लेटफार्म एप ‘अम्बे सिने’ लांच हो गया है। गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपार सफलता पाई है। लोग अब सिनेमाघरों से ज्यादा घरों पर बैठर फिल्में देखना पसंद करते हैं। इस कड़ी में उत्तराखंड के अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म का होना वाकई एक अच्छी बात है।
बता दें कि आज अम्बे सिने की लांचिंग के दौरान संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर राज्य सरकार की ओर से अब तक सब्सिडी का प्रावधान नहीं है। सरकार ओटीटी प्लेटफार्म के लिए पालिसी बनाने का प्रयास कर रही है। इस एप को एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अम्बे सिने एप के संस्थापक सदस्य अनुज जोशी का कहना है कि अब गढ़वाली कुमाऊंनी फिल्में, वेबसीरीज, शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री एक जगह पर देखने को मिलेगी।