बारिश के चलते कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 309 बाधित।
रामनगर – उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बरसात के कारण जहां नदियां अपने उफान पर है तो वहीं रामनगर से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 309 भी बाधित हो चुका है नेशनल हाईवे 309 के ऊपर से धनगढ़ी नाला बह रहा है जो कि बारिश के चलते अपने पूरे तेज बहाव के साथ बह रहा है ऐसे में नेशनल हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है ।
नेशनल हाईवे 309 धनगढ़ी के पास लगातार तेज पानी के कारण यातायात बाधित हो चुका है वहीं सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें वाहनों की लगी हुई है स्थानीय पुलिस ने यातायात को रोक दिया गया है साथ ही इस नेशनल हाईवे से कुमाऊं गढ़वाल दोनों ही ओर जाने वाला मुख्य मार्ग है इससे पहले लगातार यहां बरसात के समय हादसे होते रहे हैं पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बरसात से इस बरसाती नाले का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिस वजह से इस बरसाती नाले के दोनों ओर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।