कैबिनेट मंत्री बहुगुणा की हत्या का षडयंत्र करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, यूपी शूटरो को दी 20 लाख की सुपारी।

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा की यूपी के शूटरो से हत्या कराने की योजना का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर दुवेदी ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है।
ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा कर दिया है नगर के नजदीक ग्राम कोटाफार्म निवासी हीरा सिंह पुत्र चंबा राम पूर्व में गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था हीरा सिंह अवैध खनन भी करता है जो अब बंद हो गया था हीरा सिंह इन सब के पीछे सौरभ बहुगुणा को कसूरवार मानता था ओर बदला लेने की ठान ली थी हीरा सिंह जब गेहूं चोरी में जेल में था उस समय जेल में ही सतनाम सिंह बात की ओर उसने जेल के बाहर हरभजन सिंह के साथ अजीज से मिलने को कहा दोनो से 20 लाख की बात जिसपर 5,70 लाख एडवांस दिए ओर बाकी पैसे काम होने के बाद में देने की बात हुई।कुछ दिनों बाद हीरा सिंह जेल से आने के बाद मंत्री के कार्यक्रमों पर नजर रखने लगा,हीरा सिंह के बयान को अजीज ने सहमति जताते हुए कहा 3 लाख रुपए मां के इलाज में खर्च हो गए।
पुलिस ने अजीज से 2 लाख 70 हजार रुपए बरामद कर हीरा सिंह से कार सिफ्ट बरामद की है। पुलिस ने खुलासा करते हुए चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *