बाइक सवार दो हमलावरों ने घर में घुसकर खनन व्यवसायी की गोली मारकर कर दी हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए दो बदमाश
ऊधमसिंहनगर : ऊधमसिंह नगर में जिले में लगातार अपराध के ऑकडे बढ़ते ही जा रहे हैं। अपराधों का बोलबाला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। काशीपुर में जेष्ठ ब्लाॅक प्रमुख की पत्नी मौत के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई। अब आज सुबह एक और वारदात को अपराधियों ने अंजाम दे दिया। बाइक सवार दो हमलावरों ने घर में घुसकर एक खनन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि खनन व्यवसायी घर में बैठे अखबार पढ़ रहे थे तभी बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह खनन व्यवसायी 58 वर्षीय महल सिंह सुबह घर पर अखबार पढ़ रहे थे। इस दौरान तभी बाइक से दो बदमाश पहुंचे और उन्होंने महल सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। अचानक हुए हमले में खनन व्यवसाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। देर रात काशीपुर में हुए बवाल के बाद पुलिस संभली ही नहीं कि जिले में हत्या की खबर से पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई है। बदमाश बैग में पिस्टल रखकर पहुंचे थे। गोली मारने के बाद वह पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।
इस दौरान दोनों बदमाशों के चेहरे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उनमें उनका स्पस्ट चेहरा दिख रहा है। सीसीटीवी में दोनों बदमाश एक बैग लेकर आए थे, जिसके अंदर पिस्टल थी। खनन व्वयवसायी महल सिंह को गोली मारने के बाद वे पिस्टल लहराते हुए बाइक पर बैठकर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केे