मनसा देवी के निकट ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हाथी आने से हड़कंप।
BharatdastakNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – हरिद्वार ने राजाजी टाइगर रिजर्व से लगते आबादी क्षेत्र में रात्रि में अचानक गजराज आने से हड़कंप मच गया। हाथी हरिद्वार के मनसा देवी के निकट ब्रह्मपुरी क्षेत्र में ऊपरी हिस्से में आ गए। यह क्षेत्र आबादी वाला क्षेत्र पार्क से लगता हुआ है और यहां पर आए दिन जंगली जानवरों की आमद बानी रहती है। हालांकि हाथी ने किसी तरह का कोई उत्पाद नहीं किया ना ही कोई नुकसान पहुंचाया। लेकिन काफी देर बाद हाथी जंगल में वापस चला गया। हाथी के आने से मोहल्ले में दहशत बनी हुई है ।
हरिद्वार का मनसा देवी पहाड़ी का क्षेत्र राजाजी टाइगर रिज़र्व से लगा हुआ है और इन क्षेत्रों में अक्सर जंगली जानवरों का आना जाना होता है। कभी चीतल कभी गुलदार और कभी हाथी आदि रात में एक हाथी मनसा देवी से लगते ब्रह्मपुरी क्षेत्र में आ धमका, हाथी के आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और दशहत फैल गई, हालांकि हाथी काफी देर तक वहां रहा पर उसने किसी को नुकसान नही पहुंचाया और बाद में हाथी जंगल में वापस चला गया तब लोंगो ने राहत की सांस ली ।