राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में माया और इंदर के गानों में थिरके लोग, मंत्री रेखा आर्या ने भी उठाया लुफ्त

राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य की महिला बाल विकास सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम का आयोजन शीशमहल रामलीला मैदान में निर्मला जोशी और उनकी टीम द्वारा किया गया, इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राज्य की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की हम सब राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को आगे ले जाने और साकार करने का काम करेंगे।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा की इन 22 सालों में हमारी हर उपलब्धि उत्तराखंड के नाम से जाने जा रही है, 22 सालों में राज्य की स्थाई राजधानी को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है।
 गैरसैण स्थाई राजधानी होनी चाहिए या नहीं इस पर रेखा आर्य ने कहा की राज्य सरकार जन भावनाओं के अनुरूप और ज्यादा से ज्यादा जन आकांक्षाओं के अनुरूप फैसला लेगी।
रेखा आर्य ने कहा कि 22 साल का उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, चाहे बिजली उत्पादन को लेकर हो या फिर पर्यटन, चारों धामों का पर्यटन व्यवसाय हो रहा है।
उत्तराखंड राज्य की सफलता यह है कि हर क्षेत्र में युवा और महिलाएं सशक्त होकर उभरी हैं। देर रात तक चले राज्य स्थापना समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय के “ओ रे लछिमा” “क्रीम पोडरा” “गोरी मुखड़ी दिल मा” गानों पर दर्शक जमकर थिरके साथ ही लोक गायक इंदर आर्या ने “तेरो लहंगा” गाने के माध्यम से समा बांधा, इस बीच कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *