होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चंपावत निवासी अधेड़ का शव
केमू बस स्टेशन के पास एक होटल के कमरे में चंपावत के एक निवासी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय कल्याण सिंह सेमल खेत जनपद चंपावत के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं परिजनों को भी सूचित किया है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा कि मृतक रविवार दोपहर 3:00 बजे होटल के कमरे में आया सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने कमरा सफाई करने गए तो इसकी जानकारी मिली होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस के जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।