हल्द्वानी रेलवे-स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।
हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया, हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव पड़ा मिला है। शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखा है, तथा शव की शिनाख्त की जा रही हैं।
बनभूलपुरा उपनिरीक्षक पंजक जोशी से मिली जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास विगत दिवस रविवार को शाम के समय संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बरामद हुआ। शव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर हल्द्वानी मोर्चरी में रख दिया है तथा शव की शिनाख्त की जा रही हैं। इसके साथ ही मृत्यु के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। शव से संबंधित किसी को कोई भी जानकारी हो तो थाना बनभूलपुरा 9411110396 पर संपर्क करें।