कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी हाथ में काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन।
DevbumidigitalNews Uttarakhand nainital Report News Desk
नैनीताल – निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अन्य कर्मचारियों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। कर्मचारियों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी हाथ में काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर कोई सुध नहीं ली गई तो चरणबद्ध आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा।
इस दौरान कर्मचारियों ने गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए मीटिंग कर आगे की रणनीति पर चर्चा की।

इस दौरान महासंघ अध्यक्ष मोहन चिलवाल ने कहा कि काफी लंबे समय से संगठन कर्मचारियों की विभिन्न मांग कर रहें है। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई सुध ली गई। जिस पर कर्मचारियों ने प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान सचिव रितेश कपिल, उप सचिव हंसा बहुगुणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील खोलिया, ईश्वरी बहुगुणा, शिवराज नेगी, ललित बोरा, नरेंद्र, हेम पंत, गिरीश समेत अन्य लोग मौजूद रहें।