दो पक्षों ने जलती मशालों से एक दूसरे पर किया हमला, मची चीख-पुकार, पुलिस की हिरासत में दोनों पक्ष।
उत्तराखंड के नैनीताल में कुछ लोग जलती मशालें लेकर आपस में मारपीट करने लग गए। बच्चों और महिलाओं की चीख पुकार सुनकर मौके पर आए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने स्थानीयों की मदद से हंगामा कर रहे लोगो को थाने में बैठाया।
नैनीताल के मल्लीताल में फ्लैट्स मैदान से जुड़े बास्केटबॉल कोर्ट और आसपास कूड़ा कभाड का काम करने वालों का कब्जा है। यहीं कुछ भिखारी भी ठहरते हैं जो अपने बच्चों के साथ पर्यटकों और स्थानीय लोगों से रुपये मांगते अक्सर दिखाई दे जाते हैं।
मंगलवार शाम को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई। तू-तू, मैं-मैं इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक पक्ष ने चूल्हे से जलती लकड़ी निकालकर दूसरे पर वार कर दिया। ये माजरा देखकर दूसरे पक्ष के लोगों ने भी चूल्हे से जलती लकड़ी मशालों की तरह लेकर हमलावर पर टूट पड़े।
फ्लैट्स मैदान में हुए इस हंगामे को देखकर वहां भीड़ जुट गई। अंधेरे में जलती लकड़ी की लड़ाई गंभीर दिखने से वहां हंगामा मच गया। वहां मौजूद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पक्षों के हमलावरों को थाने ले जाकर बैठा दिया। अवैध रूप से पालिका और फ्लैट्स की ज़मीन में कब्जा कर रह रहे लोगों को हटाने की स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं।