नए साल के पहले दिन बहन मिलने आ रहे भाई की सड़क हादसे में हुई मौत।
नए साल के पहले दिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां आज देर शाम एक रोडवेज बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। बताया जा रहा है युवक नए साल के मौके पर यहां अपनी बहन से मिलने के लिए आ रहे थे।
पुलिस के मुताबिक जनपद देहरादून अभी सांयकाल को लगभग 6:45 बजे सूचना मिली की एक रोडवेज बस द्वारा एक बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी गई है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मय फोर्स के मातावाला चौक हरिद्वार बायपास पर पहुंचे मौके पर घायल अवस्था में पड़े दो युवकों को निजी वाहनो से कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया जिनमें बाबू पुत्र सुरेश उम्र 25 वर्ष को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया है जबकि विनोद पुत्र सुरेश उम्र 24 वर्ष निवासी छतरपुर नई मंडी दिल्ली अभी उपचाराधीन है।
बताया जा रहा है हादसे के शिकार युवक , अपनी बहन जो निरंजनपुर मंडी के पास निवास करती है से मिलने आ रहे थे।
पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।