संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत, कमरे में मिली थी बेसुध।
हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र में तीन बच्चों की मां की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने घर में बेसुध मिली थी। महिला को उपचार के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कुंअरपुर क्षेत्र निवासी प्रीति पत्नी ओमकार खेती बाड़ी का काम करती थी। बुधवार को प्रीति का पति ओमकार गौलापार से बरेली गया था। परिवार के सभी लोग खेती के निकल गए लेकिन प्रीति ने खाना लेकर आने की बात कही। इसी बीच एक अन्य महिला पानी लेने के लिए घर गई तो प्रीति कमरे में बेसुध पड़ी थी। इसके बाद उसने सूचना प्रीति के परिवार वालों के दी और फिर उसे रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लाया गया। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है।