जंगल में बाघिन का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप
जंगल में कई बार आपसी संघर्ष में बाघों की मौत हुई है। एक बार फिर से रामनगर वन प्रभाग के हेड़ाखान बीट काठगोदाम ब्लॉक के कक्ष संख्या 5 अंतर्गत जंगल में एक मादा बाघिन के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। बाघिन की उम्र करीब 7 से 8 साल की बताई जा रही है, मौत का कारण प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष माना जा रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर ख्यालीराम आर्य ने बताया कि आबादी क्षेत्र से करीब 5 किलोमीटर अंदर जंगल में गश्त के दौरान वन विभाग की गश्ती टीम को जंगल में मृत बाघिन का शव बरामद हुआ है जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
जिसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने बाघिन के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद नष्ट कर दिया गया। शव करीब एक सप्ताह पुराना है बताया जा रहा है बाघिन के सभी अंग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष या बीमार होने से बाघिन की मौत हुई होगी। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
गौरतलब है कि फतेहपुर रेंज अंतर्गत पिछले काफी दिनों से बाघ का आतंक हैं बाघ कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है,
वन विभाग हमलावर बाघ के लिए काफी दिनों से लगा हुआ है। जंगल में बाघ के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।