चोरों ने रातभर घर में रहकर खिचड़ी बनाकर खाई, नहाया और फिर लाखों के जेवर लेकर हुए फरार।

शहर में चोरों का आतंक जारी है। आपने चोरी की कई किस्से-कहानियां, खबरें सुनी और पढ़ी भी हैं। लेकिन हल्द्वानी में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे देख और सुनकर हर कोई हैरान है। आप भी इस खबर को पढ़कर आश्चर्यचकित हो जाएंगे। जहां चोरों ने  घर में घुसकर बाथरूम में नहाया और खिचड़ी बनाकर खाई है फिर घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। जब कालोनी के लोगों को चोरी की खबर लगी तो पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची। घर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार हिम्मतपुर मल्ला, मुखानी निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी एसबीआइ से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि पांच माह पहले 6 सितंबर को लक्ष्मण अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे, तब से घर पर ताला लगा है। पड़ोसी ही उनके घर की देखरेख कर रहे थे। विगत 6 फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह को दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर मुखानी थानाध्यक्ष एसओ रमेश बोरा पुलिस टीम साथ मौके पर पहुंचे। घर का नजारा देख वो भी हैरान रह गए।
पड़ोसियों के अनुसार चोरों ने रातभर घर खंगाला है। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। गजब की बात यह है कि चोरों को किसी का कोई भय नहीं था। रातभर घर में रहने के बाद घर के अंदर ही चोरों ने भगोने में खिचड़ी बनाई है। खिचड़ी खाने के बाद भगोना बैड पर रखा है। इतना ही नहीं इसके बाद सुबह बाथरूम में नहाया है। फिर लाखों के जेवर लेकर घर से निकले है।
एसओ रमेश बोरा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed