कुमाऊं आयुक्त ने विभागों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की, सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयसीमा पर पूरा करने के दिये निर्देश।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने गुरूवार को अल्मोड़ा पहुंचकर विकास भवन सभागार में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पांच करोड़ रुपए की लागत से अधिक की लंबित विभिन्न योजनाओं और वन भूमि से संबंधित प्रस्ताव जो जिला स्तर पर लंबित हैं, पिछले वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं, जल जीवन मिशन, जिला, राज्य, केंद्र तथा बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति एवं भूमि संबंधित दर्ज मामलों की समीक्षा की।
इस दौरान कुमाऊं आयुक्त ने सभी कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को एक समयबद्धता के साथ पूर्ण करते हुए कार्यों की गुणवत्ता को बनाये रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि कार्यों को समय सीमा तथा गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।