बजरंग दल ने एसएसपी पंकज भट्ट को धार्मिक भावना आहत होने के संबंध में स्मृति नेगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग का सौंपा ज्ञापन।

बजरंग दल के जिला संयोजक के नेतृत्व में हिन्दुत्व संगठन ने यू ट्यूबर स्मृति नेगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हल्द्वानी कोतवाली में एसएसपी पंकज भट्ट को ज्ञापन सौंपा।
बजरंग दल का कहना है की स्मृति नेगी ने अपने यू ट्यूब चैनल अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई  है।उन्होंने अपने ज्ञापन में उस लिंक को भी दिया है। जिसमें वह वीडियो दिख रहा है।
बजरंग दल के बताया कि स्मृति नेगी ने (
  https://youtube.com/@SMRITINEGI) ने अपने यू ट्यूब एकांउट से एक वीडियो अपलोड किया, उक्त वीडियो में हिन्दू धर्म के अराध्य प्रभु श्री राम के नाम को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे तथा सनातन व शौर्य का प्रतीक भगवा ध्वज को आतंकवाद से जोड़कर भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का उच्चारण किया। उक्त स्मृति नेगी द्वारा हिन्दूओं के आराध्य प्रभु श्री राम व सनातन धर्म ध्वज भगवा को लेकर अनर्गल बाते कही।
बजरंग दल ने कहा कि उक्त स्मृति नेगी द्वारा किये गये कृत्य से समस्त हिन्दू समाज की धार्मिक भावना आहत हुई हैं। हम आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहेंगे उक्त वीडियो जिसमें प्रभु श्री राम और भगवा ध्वजा को लेकर की गई आपत्तिजनक बातें आज भी उसके लिंक https://youtube.com/@SMRITINEGI में अपलोड है। उक्त स्मृति नेगी द्वारा वीडियो में कही गयी बातों से समाज में वैमनस्य की भावनाएं, विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा पैदा करने के इरादे से की गई हैं।
बजरंग दल  ने उक्त स्मृति नेगी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की है।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो  विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी।
बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेन्द्र सिंह राणा,
 उमाकान्त उपाध्यक्ष-संगठन मन्त्रा विहिप, गिरिशचन्द्र पाण्डे – जिला सह मंत्री विहिप, सुरेन्द्र बिष्ट कार्यकर्ता हिन्दुत्वादी, चन्दन, मूलारा – प्रखण्ड मन्त्री विहिप, अमन चौधरी – प्रखण्ड संयोजक, अजय राज जी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed