प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया। कार्यकारिणी में प्रदेश महामंत्री प्रदेश महामंत्री, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चोटाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश मारवाड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट को बनाया। साथ ही प्रदेश सरकार से चारधाम यात्रा खोलने की माँग की गई और तत्काल व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की माँग की गई।
प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को खोला जाना चाहिए। आज दो साल से टूटे हुए व्यापारी को सरकार को अब राहत देनी चाहिए अब तक भी सरकार ने व्यापारीयो को एक बार भी सुध नहीं ली है आज व्यापारी को यदि राहत नहीं देती है तो प्रदेश व्यापार मण्डल अब वो आन्दोलन खड़ा करेगा जिसकी कल्पना भी सरकार ने नहीं की होगी ।
नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र चोटाल ने कहा की व्यापार मण्डल को अब राजनीति का अड्डा नहीं बंनने नहीं दिया जाएगा आज सरकार मूक दर्शक बन कर व्यापारी को उजड़ते हुए देख रही है और सब व्यापार मण्डल भी सरकार को मोन सहमति दे रहे है आज केवल हमारा प्रदेश व्यापार मण्डल ही सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहा है ।
बैठक में मुख्य रूप से हर की पैड़ी अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट, रिकी अरोरा, मानस गोयल, प्रवीण शर्मा, मनोज सिरोही, दीपक गोनियल, दीपचंद, सुमित अरोरा, चंद्रशेखर गोस्वामी, राजकुमार अग्रवाल और पुष्पेंद्र गुप्ता आदि उपस्तिथ रहे ।