बता दें कि श्रीनंदा देवी महोत्सव कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष कंचन बेलवाल व महासचिव मनीष साह की अगुवाई में पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 2 बजे भक्तों का दल ढोल नगाड़ों के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गंगनाथ मंदिर फरसौली को रवाना हुआ जहां पहुंचने पर पुरोहित गोकुल तिवाडी, यजमान गिरीश लोशाली, गीता दोनाली, भैरव दत्त दोनाली, संजय भगत, मोहन चंद्र जोशी, पंकज जोशी, राजू सनवाल, हरीश जोशी, शिव दत्त भट्ट, दिनेश जोशी, राजू सनवाल आदि ने पुष्प वर्षा कर कदली वृक्ष लेने पहुंचे भक्तों के दल का स्वागत किया।
साथ ही गंगनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के उपरान्त केले के वृक्ष का पूजन कर भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात भक्तों का दल कदली वृक्ष लेकर पौराणिक देवी मंदिर भवाली पहुंचा।
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि पौराणिक देवी मंदिर भवाली में शनिवार, रविवार व सोमवार की रात्रि को मूर्ति निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान व्यवस्था में सूरज मेहरा, पवन भाकुनी, प्रशांत जोशी, कुमुद पांडे, जगदीश भट्ट, सोनू सिजवाली, तन्नू जोशी, हिमांशु अधिकारी ,मन्नू भट्ट, ललीत खत्री, भैरव पांडे आदि लगे रहे