राज्य में बारिश का कहर, अगले 24 घंटे आफत भरे, बारिश से नहीं मिलेगी राहत।
उत्तराखंड में देर रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक अनेक इलाकों में झोंकेदार तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है। बेमौसम हो रही इस बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है।
मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले 24 घंटे फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है। तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के देहरादून नैनीताल टिहरी पौड़ी अल्मोड़ा उधम सिंह नगर हरिद्वार चंपावत समेत अनेक जनपदों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा देहरादून हरिद्वार पौड़ी नैनीताल उधम सिंह नगर जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं,भारी बारिश और गरज चमक के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
रामनगर में उफनाते नाले में बही यात्री बस , पुलिस टीम यात्रियों को सकुशल निकाला
मसूरी में भारी बारिश के चलते मसूरी लाइब्रेरी चौक के पास बाल्मिकी मंदिर के सामने सवाय होटल का पुश्ता गिरा, पुश्ता के मलवे के चपेट में आने से कई गाड़िया दबी क्षेत्र में मचा हड़कंप मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके को रवाना हुई है हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है हालांकि घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है।