सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, बहुमंजिला मकान में लगी आग, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।

देहरादून में गुरुवार को सांय जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि त्यूणी में पुल के पास एक मकान में आग लग गयी है जिसमें 3 से 4 बच्चे होने की आशंका है।
उक्त सूचना पर पोस्ट मोरी में व्यवस्थापित SDRF टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त मकान सूरत राम जोशी पता ओल्ड ट्यूनी बाजार ब्रिज का है जो अधितकर लकड़ी व पत्थर का बना हुआ था जिसमें गैस सिलिंडर फटने की वजह से भयानक आग लग गयी। बताया गया कि मकान में 04 छोटी लडकिया अंदर ही फंसी हुई है।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर फायर सर्विस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात्रि तक भीषण आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझते ही SDRF टीम द्वारा मकान में अंदर घुसकर लड़कियों की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया गया। देर रात्रि तक सर्चिंग करते हुए फायर सर्विस व SDRF टीम द्वारा 02 बच्चों के शवों को ढूंढ लिया गया जिन्हें बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
SDRF टीम अभी मौके पर उपस्थित है व लगातार सर्चिंग में जुटी हुई है।
*त्यूणी आगजनी की घटना में हताहत हुए बच्चों का विवरण:-*
1-रिद्धि D/O जगता आयु-10
2-सोनम D/O तिरलोक आयु -9,
3-शैजल. आयु -2.5 वर्ष
4-मिस्टी आयु -05 माता का नाम -कुसुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed