चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अलग अलग जगह गांजा, स्मैक और अवैध शराब पकड़ी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशन पर पुलिस द्वारा जनपद में लगातार बड़ रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रामनगर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रामनगर पुलिस टीम ने अलग अलग जगहों में नशे के सौदागरों को पकड़ कर जेल भेजा।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक जगवीर सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कोनिया, व अरविन्द सिह के द्वारा एक स्टील के डिब्बे मे 1.450 किलोग्राम गांजा व एक थैले मे 1.142 किलोग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें पुरानी बस्ती मालधन चौड़ निवासी (35)अनिल कुमार उर्फ पूरन पुत्र जोगाराम व पुरानी बस्ती मालधन चौड़ निवासी (32) वर्षीय नरेश कुमार पुत्र कुवर राम के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
वहीं दूसरी पुलिस टीम उप निरीक्षक अनिल आर्या, कांस्टेबल गगन भण्डारी, हेमन्त सिह, संजय सिह व रविन्द्र कुमार ने चेकिंग के दौरान गंजपुर छोई निवासी (25) वर्षीय युवक, अहीर बाडा बल्लबगढ़ फरीदाबाद हरियाणा निवासी (27) वर्षीय युवक व अहीरबाडा बल्लबगढ फरीदाबाद निवासी( 26) वर्षीय युवक को 17.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ केरुही ब्यूटी पार्लर के सामने नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही थाना रामनगर में तैनात कांस्टेबल तालिब हुसैन ने मंगलार रोड पर गुलरघट्टी चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान जब मोटर साइकिल संख्या यू.के. 19-5189 को रोककर तलाशी ली तो वाहन से 123 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम कंदला थारी पीरुमदारा निवासी (31) वर्षीय युवक के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके साथ ही कांस्टेबल तालिब हुसैन के द्वारा 45 पाउच कच्ची शराब के साथ कुमांऊ नर्सरी तेलीपुरा रोड निवासी ( 33) वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया हैं। जिसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।