खुलेआम बदमाशी, अब्दुल्ला पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाशों ने कर्मचारी पर बरसाए लात-घूसे।
बदमाश कितने बेखौफ होकर घूम रहे हैं, मनमानी करते हैं, इन बदमाशों को कानून का कोई भय नहीं है, जहां मन करे वहां आपनी दादागिरी दिखाता शुरू कर देने है, किसी के साथ भी हाथापाई मारपीट शुरू कर देते हैं, ऐसा ही आज शनिवार को हल्द्वानी के एक पेट्रोल पंप में कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह घटना कुसुमखेड़ा के पास अब्दुल्ला पेट्रोल पंप की बताई जा रही है।
यहां पर पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ कुछ बदमाशों ने गाली गलौज और मारपीट की है, आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरीके से पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी के साथ कुछ बदमाश मारपीट कर रहे हैं, वहीं इस घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन में काफी रोष व्याप्त है।
एसोसिएशन की ओर से वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने जानकारी देते बताएं कि संबंध में दोपहर में पेट्रोल पंप स्वामी के साथ बैठक की जाएगी, उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। फिलहाल इस घटना की सूचना मुखानी थाना पुलिस को कर दी गई है।