सिलेंडर फटने की घटना में घायलों और उनके परिजनों से मिले तहसीलदार
हल्द्वानी के अंबेडकर नगर में एक घर के अंदर सिलेंडर फटने के चलते भीषण आग लग गई। जिसमें तीन लोग झुलस गए, वहीं जिनके घर आग लगी उनको भी चोट आई है, आग में झुलसे दो घायलों का इलाज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है। तो वहीं एक घायल का इलाज हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार घटना की सूचना पर पहले अंबेडकर नगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने जिस घर में आग लगी थी उनके परिजनों से बातचीत की, उसके बाद वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की, डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए हैं।
तहसीलदार संजय कुमार ने बताया स्थिति नियंत्रण में है। आग से झुलसे दो घायलों का उपचार सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और एक घायल का उपचार निजी हॉस्पिटल में चल रहा है, डॉक्टरों की टीम को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं।