कैलाश मानसरोवर की यात्रा आज से शरू, 9 महिलाओं समेत 19 यात्रियों का पहला दल हुआ रवाना।

गुरुवार  यानी आज से कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा शुरू हो गयी है। आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह हैं, गुरुवार 4 मई से पहला दल काठगोदाम से पिथौरागढ़ टीआरसी के लिए रवाना हो गया हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है। पहले इस यात्रा के लिए सड़क ना होने के कारण आवागमन में करीब 200 किलोमीटर पैदल चलना होता था। अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नावीढांग एवं जोलीकांग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे यात्रियों को करीब सौ किलोमीटर से अधिक पैदल नहीं चलना होगा।
पहले दल में 9 महिलाओं समेत 19 यात्री शामिल हैं। इसके अलावा निगम के गाइड शामिल हैं। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में यात्रियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक दिनेश तोमर ने यात्री दल को हरी झंडी देकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने यात्रियों के सुखद यात्रा की कामना की, आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है।
कुमाऊं मंडल के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर के मुताबिक सबसे बड़ी अच्छी बात तो यह है कि अभी मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है और पहाड़ी इलाकों में भी फिलहाल मौसम साफ है। इस साल कुल 34 दिन आदि कैलाश की यात्रा करेंगे,  जून माह तक आदि कैलाश भेजे जाएंगे, जबकि बाकी 14 दल मानसून की बात सितंबर अक्टूबर में आदि कैलाश के दर्शन के लिए जाएंगे, यात्रा में हेल्थ चेक अप समेत अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *