सीसी टीवी में कैद रिहायशी इलाकों में घूमता हुआ गुलदार। 

Tahlkaindianews Uttarakhand Pithoragarh Report Manoj Chand
पिथौरागढ़  : पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवर जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों कभी भी आ जाते हैं। पहाड़ी क्षेत्र जंगलों से ही घिरा रहता है। इस लिए जंगल जानवर बेखौफ अपने भोजन की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों की तरफ रूख कर जाते हैं।
ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ ज़िला मुख्यालय में इन दिनों देखने को मिल रहा हैं। एक गुलदार लगातार रिहायशी इलाकों में घूम रहा है जिसकी वजह से लोगों में ख़ौफ बना हुआ है। लगातार गुलदार हर रोज शहर के अलग अलग रिहायशी इलाकों में घूमता दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से आजकल लोग शाम होते ही अपन  घरों में कैद हो जा रहे है। बीती रात एक गुलदार विण क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया है। जिसके बाद क्षेत्र के लोग बहुत ज्यादा डरे हुए है। लोगों ने वन विभाग को इलाके में गुलदार दिखाई देने की सूचना देकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।  आपको बता दें कि पिथौरागढ़ शहर के बजेटी, हुडेती, कुमौड़, विण, जाखनी , जीआईसी रोड सहित तमाम इलाको में इन दिनों हर रोज गुलदार दिखाई दे रहे है जिससे लोग बहुत डरे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed