नाबालिग की अश्लील वीडियो अपलोड करने वाली महिला पर पुलिस ने की कार्रवाई।
सोशल मीडिया के दौर में लोग कई चीजें पोस्ट कर देते है। ऐसे में कभी-कभी यहीं पोस्ट उन्हें सलाखों के पीछे तक पहुंचा देती है। अब खबर उत्तराखंड के हरिद्वार से है। जहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर नाबालिग से जुड़ी अश्लील वीडियो अपलोड कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक सेल सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो-फोटो से लेकर चाइल्ड पोनोग्राफी पर अपनी नजर बनाए रखता है। गृह मंत्रालय के सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल की ओर से पत्र मिलने के बाद उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल की तरफ से कार्रवाई के लिए हरिद्वार की पुलिस को पत्र भेजा गया, जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने अश्लील वीडियो अपलोड करने वाली आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस मामले में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वीडियो अपलोड करने की आरोपी महिला शमशाना निवासी सलेमपुर महदूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।