लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमका कर कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार।
उत्तराखंड के हरिद्वार में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
हार्डवेयर व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी मिली थी, जिस पर हरिद्वार SSP ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित की थी। फिरौती मांगने को लेकर थाना रायवाला में भी दो केस दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जिस व्यापारी को धमकी देकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी उसी व्यापारी को फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने विशेष टीमों का गठन कर घटनाक्रम का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने तगड़ा एक्शन लेते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तन शराब पीने के आदी हैं, एक छठवीं फेल तो दूसरा दसवीं फेल है। रंगदारी मांगने वाले दोनों अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ छोटू और गोविंद बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। हार्डवेयर व्यापारियों को डरा धमका कर बड़ी रकम ऐंठने के लिए टारगेट किया था
वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ संदेश दे दिया है की हरिद्वार में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है, गलती से भी हिम्मत की तो जेल जाना पड़ेगा।