ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के प्रयास के तहत प्रीपेड व्यवस्था शुरू की गई है।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार – नगर निगम हरिद्वार ने बुधवार से ज़ीरो जोन में प्रीपेड व्यवस्था शुरू कर दी है और इस सेवा की शुरुआत जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने हरी झड़ी दिखाकर प्रीपेड ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा को रवाना किया। यह व्यवस्था ज़ीरो जोन में वाहनों की संख्या नियंत्रित करने और ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए शुरू की गयी है। इस व्यवस्था के तहत एक समय में 5 ई-रिक्शा, 5 पेडल रिक्शा और 3 ऑटो और दो तांगे ज़ीरो जोन में जा पाएंगे।
यह व्यवस्था के तहत पोस्ट ऑफिस से भीमगोड़ा बैरियर तक की गई है और इसके लिए एक सवारी को ऑटो और ई रिक्शा के लिए 20 रुपये और रिक्शा और तांगे के लिए 25 रुपये सवारी निर्धारित किया गया है और इसके लिए टोकन व्यवस्था की गई है और टोकन आदि देने के लिए काउंटर बनाया गया है,
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए भविष्य में शहर में 28 स्थानों पर ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ई रिक्शा और ऑटो का रुट निर्धारित कर उनको रंगा जाएगा ताकि वे निर्धारित रुट में ही चले।